विभाग का विधायी दायित्व

"भारत के क्षेत्र या उसके किसी भू-भाग में रहने वाले नागरिकों के किसी भी समूह, जिसकी अपनी स्पष्ट भाषा, लिपि या संस्कृति हो, उसे इसका संरक्षण करने का अधिकार होगा।" - संविधान का अनुच्छेद 29

"भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह देश की सामासिक संस्कृति की समृद्ध धरोहर का सम्मान और उसका परिरक्षण करे।" - संविधान का अनुच्छेद 51 क (च)

  • प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल एवं अवशेष अधिनियम, 1958, 29 अगस्त, 1958 को प्रवृत्त हुआ। इस अधिनियम के अनुसार प्राचीन और ऐतिहासिक स्मारकों, मूर्ति नक्काशियों तथा इसी तरह की अन्य वस्तुओं, पुरातत्वीय स्थलों और अवशेषों का संरक्षण एवं परिरक्षण किया जाता है। पुरातत्वीय उत्खननों को विनियमित किया जाता है और वे राष्ट्रीय महत्व के होते हैं।
  • पुस्तक परिदान (सार्वजनिक पुस्तकालय) अधिनियम, 1952 में राष्ट्रीय पुस्तकालयों तथा सार्वजनिक पुस्तकालयों को पुस्तक वितरण का प्रावधान है। इस अधिनियम में 29 दिसम्बर, 1965 को संशोधन किया गया और इसका नाम पुस्तक एवं समाचार-पत्र परिदान (सार्वजनिक पुस्तकालय) संशोधन अधिनियम, 1956 रख दिया गया।
  • पुरावशेष एवं कलाकोष अधिनियम, 1972, 9 सितम्बर, 1972 को प्रवृत्त हुआ। इस अधिनियम के अनुसार, पुरावस्तुओं और कला-वस्तुओं में निर्यात व्यापार विनियमित है और पुरावस्तुओं तथा प्राचीन स्मारकों में अवैध तथा धोखाधड़ीपूर्ण व्यापार को रोका गया है।
  • सार्वजनिक अभिलेख अधिनियम, 1993, 2 मार्च, 1995 को प्रवृत्त हुआ। इस अधिनियम के अनुसार संस्कृति विभाग में केन्द्र सरकार का स्थायी महत्व के सार्वजनिक अभिलेखों का स्थायी रूप से परिरक्षित करने का अधिकार है।
  • विधान
  • कोष निधि अधिनियम, 1878
  • प्राचीन स्‍मारक परिरक्षण अधिनियम, 1904
  • पुस्‍तक एवं समाचार वितरण (सार्वजनिक पुस्‍तकालय) अधिनियम, 1954
  • पुस्‍तक वितरण (सार्वजनिक पुस्‍तकालय) नियम, 1955
  • प्राचीन स्‍मारक एवं पुरात्‍तवीय स्‍थल अवशेष अधिनियम, 1958
  • प्राचीन स्‍मारक एवं पुरात्‍तवीय स्‍थल अवशेष नियम, 1959
  • पुरावस्‍तु एवं कला कोष अधिनियम, 1972
  • पुरावस्‍तु एवं कला कोष नियम, 1973
  • सार्वजनिक अभिलेख अधिनियम, 1993 10. सार्वजनिक अभिलेख नियम, 1997
  • National Culture Fund
  • http://india.gov.in/
  • http://www.incredibleindia.org/
  • http://ngo.india.gov.in/
  • http://nmi.nic.in/
  • https://mygov.in