नियम एवं शर्तें

अस्वीगकरण

इस वेबसाइट पर दी गयी विषय वस्‍तु संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा प्रकाशित और प्रबंधित की गयी है। इस वेबसाइट को भारतीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र (एनआईसी) भारत सरकार द्वारा तैयार, विकसित किया गया है, और इसे हॉस्‍ट किया गया है।

इस साइट पर दी गयी विषय वस्‍तु की सटीकता और इसके प्रचलन को सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किये गये हैं तथापि, इसे कानून के विवरण के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए या किसी अन्‍य कानूनी प्रयोजन के लिए इसका इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग या राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र, विषय वस्‍तुओं की सटीकता, संपूर्णता, उपयोगिता या अन्‍य किसी रूप में कोई जिम्‍मेदारी नहीं लेता। प्रयोक्‍ताओं को किसी भी सूचना की संगत सरकारी विभाग (विभागों) से जांच करने और वेबसाइट में दी गयी किसी भी जानकारी के संबंध में कार्रवाई करने से पहले कोई भी समुचित व्‍यवसायिक सलाह लेने का अनुरोध किया जाता है।

किसी भी स्थिति में सरकार या विभाग की, इस बेवसाइट के इस्‍तेमाल से उत्‍पन्‍न या इसके इस्‍तेमाल के सिलसिले में डाटा के इस्‍तेमाल, या इस्‍तेमाल से उत्‍पन्‍न किसी भी व्‍यय, हानि या क्षति या प्रयोग के अभाव के लिए बिना किसी सीमा के - अप्रत्‍यक्ष या परिणामी हानि या क्षति सहित किसी भी व्‍यय, हानि या क्षति की कोई देनदारी नहीं होगी।

किसी भी पूछताछ/टिप्‍पणियों/ विसंगत्तियों के बारे में ' हमे संपर्क करें ' खण्‍ड में दिए गए पते पर संस्‍कृति मंत्रालय को लिखा जा सकता है।

इस वेबसाइट में शामिल किए गए अन्य लिंक केवल जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं। विभाग लिंक वेबसाइटों की विषय वस्तु या विश्वसनीयता के लिए जिम्मेदार नहीं हैं और यह जरूरी नहीं है कि विभाग इन वेबसाइटों में व्यक्त विचारों का समर्थन करे। हम ऐसे लिंक वाले पेजों की हर समय उपलब्धता की गारंटी नहीं दे सकते हैं।

इस वेबसाइट पर प्रस्‍तुत सामग्री को हमें मेल भेजकर समुचित अनुमति लेने के बाद नि:शुल्‍क प्रस्‍तुत किया जा सकता है। तथापि, उक्‍त सामग्री को यथार्थ रूप में प्रस्‍तुत किया जाएगा और इसका इस्‍तेमाल अपमानजनक तरीके से या भ्रामक संदर्भ में नहीं किया जाएगा। अन्‍य माध्‍यमों को जो भी सामग्री प्रकाशित की जा रही हो या जारी की जा रही हो उसके स्रोत के लिए स्‍पष्‍ट रूप से आभार व्‍यक्‍त किया जाना जरूरी है। तथापि, इस सामग्री को प्रस्‍तुत करने की अनुमति ऐसी किसी सामग्री के लिए नहीं होगी जिसे किसी अन्‍य पक्ष के प्रकाशनाधिकार के रूप में चिन्हित किया गया हो। ऐसे सामग्री को प्रस्‍तुत करने का प्रकाशनाधिकार संबंधित विभागों व प्रकाशन का अधिकार धारकों से प्राप्‍त किया जाना आवश्‍यक है। ये निबंधन व भारतीय शर्तें कानूनों द्वारा शासित होंगी और उनके अनुसार इनकी कल्‍पना की जाएगी। इन निबंधन एवं शर्तों के तहत उत्‍पन्‍न कोई भी विवाद, भारत के न्‍यायालयों के अनन्‍य क्षेत्राधिकार के अध्‍यधीन होगा।

इस वेबसाइट पर आपसे स्‍वत: कोई ऐसी विशिष्‍ट व्‍यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, फोटो नम्‍बर या ई-मेल, पता, नहीं ली जाती है जिससे हम आपकी व्‍यक्तिगत पहचान कर सकें। यदि वेबसाइट द्वारा आपसे व्‍यक्तिगत जानकारी उपलब्‍ध करवाने का अनुरोध किया जाता है तो आपको उस प्रयोजन विशेष के बारे में बताया जाएगा जिसके लिए जानकारी ली गई है तथा आपकी व्‍यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्‍त सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। हम बेवसाइट पर स्‍वेच्‍छा से डाली गयी किसी भी व्‍यक्तिगत रूप से पहचान योग्‍य जानकारी को किसी अन्‍य (सार्वजनिक निजी) को न तो बेचते हैं और न ही इसे वितरित करते हैं। इस साइट पर उपलब्‍ध कारवाई गयी किसी भी जानकारी की क्षति, दुरूपयोग, अनाधिकृत सुगम्‍यता या प्रकटीकरण को फेरबदल या उसे लागू करने से सुरक्षा की जाएगी। हम प्रयोक्‍ता के बारे में कतिपय जानकारी प्राप्‍त करते हैं जैसे इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते, विषय नाम, ब्राउजर किस्‍त प्रचालन प्रणाली, वेबसाइट देखने की तारीख व समय तथा देखे गए पृष्‍ठों की संख्‍या हम इन पतों को तब तक हमारे साइट को देखने वाले व्‍यक्तियों की पहचान से जोडने का प्रयास नहीं करते जब तक इस साइट को क्षति पहुंचाने के प्रयास का पता न चल गया हो।

लिंक संबंधी नीति

बाहरी वेबसाइटों/पोर्टलों में लिंक : - आपको अन्‍य वेबसाइटों/पोर्टलों में लिंक मिलेंगे।ये लिंक आपकी सुविधा के लिए डाले गए हैं। विभाग या एन आई सी लिंक वाली वेबसाइटों की विषय वस्‍तु और विश्‍वसनीयता के लिए जिम्‍मेदार नहीं है और यह आवश्‍यक रूप से उनमें प्रस्‍तुत विचारों का समर्थन नहीं करता है। लिंक की केवल उपस्थिति होने या इस वेबसाइट में इसकी सूची होने से यह मतलब नहीं लगाया जाना चाहिए कि इसका किसी तरह से समर्थन किया गया है। हम इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि ये लिंक हर समय काम करेगा और हमारा लिंक वाले पेजों की उपलब्‍धता पर कोई नियंत्रण भी नहीं है।

अन्‍य वेबसाइटों द्वारा विभाग की वेबसाइट में लिंक : हमें उस जानकारी में सीधे लिंक से कोई आपत्ति नहीं है जो इस वेबसाइट पर डाली गई है और इसके लिए किसी पूर्व सहमति की आवश्‍यकता नहीं है। तथापि, हम चाहेंगे कि आप इस वेबसाइट में उपलब्‍ध करवाए गए किसी भी लिंक के बारे में हमें सूचित करें ताकि आपको उसमें कोई परिवर्तन या अध्‍ययन किए जाने के बारे में सूचित किया जा सके। साथ ही हम इस बात की भी अनुमति नहीं देते हैं कि हमारे पेज आपकी साइट पर फ्रेमों में लोड किए जाएं। इस बेवसाइट से संबंधित पेजों को प्रयोक्‍ता की खोली गयी नई ब्राउजर विण्‍डो में डाला जाना चाहिए।

  • National Culture Fund
  • http://india.gov.in/
  • http://www.incredibleindia.org/
  • http://ngo.india.gov.in/
  • http://nmi.nic.in/
  • https://mygov.in