रबीन्‍द्र नाथ टैगोर

वेबसाइट के बारे में

गुरूदेव रवीन्‍द्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती का स्‍मरणोत्‍सव मनाने के लिए भारत सरकार ने इस महान कवि और दार्शनिक को श्रद्धांजलि देने हेतु समारोह कार्यक्रमों को शुरू किया है। इस राष्‍ट्रीय स्‍मरणोत्‍सव में परियोजनाएं,स्‍कीमें और समारोह शामिल होंगे जिन्‍हें संस्‍कृति मंत्रालय द्वारा सीधे अथवा इसके स्‍वायत्‍त / संबंद्ध संगठनों के माध्‍यम से संचालित किया जाएगा।

भारत के तत्‍कालीन माननीय प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की अध्‍यक्षता में एक राष्‍ट्रीय समिति का गठन किया गया जिसे वर्ष 2010-2012 के दौरान समारोहों का आयोजन करने की नीतियां तैयार करने और दिशा-निर्देश निर्धारित करने का अधिदेश सौंपा गया।

राष्‍ट्रीय स्‍मरणोत्‍सव के लिए कार्यक्रमों एवं समारोहों को अंतिम रूप देने के लिए माननीय वित्‍तमंत्री की अध्‍यक्षता में एक राष्‍ट्रीय कार्यान्‍वयन समिति का गठन किया गया।

  • National Culture Fund
  • http://india.gov.in/
  • http://www.incredibleindia.org/
  • http://ngo.india.gov.in/
  • http://nmi.nic.in/
  • https://mygov.in